सोशल मीडिया पर गढ़वालियों को गाली देने वाले पर SSP अजय सिंह का सख्त रूख, आरोपी पर 25 हजार का इनाम किया घोषित

देहरादून: हमेशा से दून पुलिस समेत उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है और पैनी नजर रखती है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और गलत बयानबाजी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी करती है।

ऐसी ही कार्रवाई की तैयारी में देहरादून पुलिस है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर गढ़वालियों को भद्दी गाली देने वाले आरोपी को लेकर और उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी रूख अपनाएं हैं। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जो हेट स्पीच के दायरे में आता है।। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

हेट स्पीच-जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसएसपी के मुताबिक सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अराजक गतिविधियों से लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने जैसे मामलों पर देहरादून साइबर पुलिस लगातार निगरानी कर कानूनी कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ऐसे ही हेट स्पीच और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले साइबर टीम ने सोशल मीडिया पर इस तरह की हेट स्पीच करने वाले हरिद्वार लक्सर निवासी जतिन चौधरी को ट्रैक किया और फिर उसके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई शुरू की हैं.

आरोपी धारा 307 जानलेवा हमले जैसे कई अपराधिक मामलों में वांटेड चल रहा- एसएसपी

प्रारंभिक जांच पड़ताल ने पता चला कि आरोपी युवक इससे पहले भी धारा 307 जानलेवा हमले जैसे कई अपराधिक मामलों में वांटेड चल रहा हैं. ऐसे में अब इस मामलें के उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है. वही इस केस में संबंधित लोगों के बयान और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। युवक का नाम जतिन चौधरी है।

जानकारी मिली है कि जतिन चौधरी उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार का निवासी है। उसके खिलाफ दून के राजपुर, वसंत और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है जतिन ने इंस्टाग्राम पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो शेयर की। साइबर सेल की टीम ने इसे देखा। इसके बाद महिला दारोगा निर्मल भट्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है जब पुलिस गिरफ्तार करने पते पर गयी तो वो नहीं मिला जिसके बाद एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इनाम घोषित किया है।

गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *