देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में ‘मैं हूं पप्पू ’ अभियान की जल्द शुरुवात करने जा रहे है जिसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज कसा है। उन्होंने बताया हरीश रावत व्यंगक तौर पर बयान दे रहे हैं। अगर हरीश रावत कांग्रेस में पप्पू ढूंढने लगे तो कई पप्पू मिल जाएंगे। देश ने राहुल गांधी को पप्पू मान लिया है।
दरअसल हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह बयान दिया था की कांग्रेस ‘ मैं हूं पप्पू ’ अभियान की शुरुवात करने जा रही है। पप्पू के साथ सभी लोगों की शुभकामनाएं होगी ।वहीं हरीश रावत ने भाजपा को गप्पू नाम दिया। हरीश रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए गप्प मारने वाले गप्पू समाज के लिए खतरनाक है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही ‘मैं भी पप्पू’ अभियान चलाएगी। दरअसल, हरीश रावत शनिवार को अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है, जबकि एक पप्पू जो अपनी मां का प्यारा होता है, उसको सब प्यार करना चाहते हैं और उसके साथ सब की शुभकामनाएं होती.
गप्पू-पप्पू पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गप्पू देश के लिए बहुत ही खतरनाक है, जबकि पप्पू जहां एक ओर अपनी मां बाप का दुलारा होता है तो वहीं, वह हर किसी को खुश करने का कार्य करता है। इस कारण सभी की शुभकामनाएं उसके साथ होती हैं। उन्होंने कहा कि गप्पू भाजपा को मुबारक हो। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस जल्द ही ‘मैं भी पप्पू’ अभियान की शुरुआत करेगी। साथ ही उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि हरिद्वार सहित उत्तराखंड की पांचों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है। खास तौर पर हरिद्वार की सीट पर पिछले 5 दिनों से जिस तरह से जनता का प्यार उन्हें मिला है, उससे लगता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादों और कार्य की बदौलत उन्हें सफलता हासिल होगी।
हरीश रावत ने कहा कि देश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के ऊपर अत्याचार बढ़ रहा है। कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए उनके खाते सीज किए जा रहे हैं। इनकम टैक्स की रिकवरी के बड़े-बड़े दावे थोपे जा रहे हैं। स्टार प्रचारकों पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय स्टार अपने आप में जनता ही है, बाकी हम अपने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टारों से काम चलाएंगे। यह सब हमारे स्टार हैं।
हरीश रावत ने कहा कि हमको पप्पू मुबारक। गप्पू जो है देश को मुबारक। उन्होंने कहा कि हमको पप्पू शब्द से कोई दिक्कत नहीं। मैं तो चाहता हूं कि इस बुढ़ापे में भगवान मुझे भी पप्पू बना दे। वहीं, कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल के भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की खबर पर उन्होंने बातों-बातों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को आया राम गया राम की संज्ञा दे दी। उन्होंने कहा कि दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं। उनकी पार्टी छोड़ने की बात पर यकीन नहीं किया जा सकता। ये खबरें भ्रामक हैं।