उत्तराखंड : पुलिस मुख्यालय ने की थाना बनभूलपुरा और थानाध्यक्ष की तारीफ, इसमे सबसे अव्वल रहा थाना

नैनीताल पुलिस के लिए गौरव‌ भरा पल‌ है। जी हां पुलिस मुख्यालय ने नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाने की प्रशंसा की है। आरोपियों को सजा दिलाने में राज्य के पुलिस थानों में थाना बनभूलपुरा का 94 प्रतिशत दोषसिद्धि दर रहा है। पुलिस मुख्यालय ने बनभूलपुरा थाने की प्रशंसा की है।

डीजीएसपी/आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस 2022 की संस्तुति संख्याः 41 में राज्य के पुलिस स्टेशन्स में दोषसिद्धि दर (Conviction Rate) बढ़ाए जाने के लिए उनमें प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश के अनुपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी पुलिस थानों का वर्ष 2023 में दोषसिद्धि दर (Conviction Rate) के प्रदर्शन का विवरण प्राप्त कर उनकी संवीक्षा (Scrutiny) की गई। संवीक्षा उपरांत जनपद के थाना बनभूलपुरा का वर्ष 2023 में दोषसिद्धि दर प्रदर्शन (Conviction Rate Performance) 94 प्रतिशत रहा।

उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवम् कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने थाना- बनभूलपुरा द्वारा उच्च दोषसिद्धि दर बनाए रखने के लिए की गई कड़ी मेहनत और परिश्रम की सराहना की। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए थाना- बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और नियुक्त अधीनस्थ स्टॉफ की प्रशंसा की है।

उनके द्वारा पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिस पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने भी थाने की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी गई हैं और जिले के अन्य पुलिस थानों को भी इसका अनुसरण करते हुए निरंतर इस दिशा में कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *