पटेल नगर की बाजार चौकी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। आपको बता दे कि 30 सितंबर को लालपुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए उसकी फोटो चॉकलेट की और इस आधार पर उसके भाई ने शिवकुमार की पहचान की और पुलिस में हत्या की तहरीर दी। मृतक शिवकुमार का परिवार मेरठ में रहता है।
बता दे की पुलिस ने जांच में शव शिव कुमार का पाया गया जिसे उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और उसके दोस्त नशे की आदी हैं। साथ में खाते पीते थे। एक दिन सभी मिलकर खा पी रहे थे। इसी दौरान मृतक शिव के पास रखे साढे ₹3000 को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया झगड़े में उनके द्वारा मृतक शिव कुमार के सिर पर डंडे से वार किया गया जिससे वो नीचे गिर गया। तीनों आरोपी मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए। तीन दिन तक बॉडी घर पर ही रही और उसमें बदबू आने लगी तो ऋषभ गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र से स्कूटी चोरी की और स्कूटी में रात को तीनों में मृतक शिव कुमार की बॉडी को कंबल में लपेटकर लालपुर पर लगी जाली से टूटे हिस्से के नीचे फेंक दिया।
एसएसपी अजय सिंह यह बताया कि टीमवर्क और मेहनत से इस ब्लाइंड मर्डर उसका खुलासा हो पाया।
इसके बाद गांधीग्राम सत्तो वाली घाटी से होते घर वापस आ गए। उसके बाद अभियुक्त श्रषभ गुप्ता स्कूटी चोरी में कोतवाल नगर से जेल चला गया और दूसरा आरोपी शुभम थाना बसंत विहार में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ और दोनों जेल में है। साथ ही तीसरे आरोपी पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।