स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस सख्त नजर आ रही है पुलिस इन दोनों सत्यापन अभियान चला कर मकान मालिक को और किराएदारों पर कार्रवाई कर रही है जिन्होंने अपना सत्यापन नहीं कराया है और जो लोग बाहर से आकर यहां रह रहे हैं और उनके पास आईडी नहीं है.
इसी के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों-किरायेदारों का चलाया सत्यापन अभियान , किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 32 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया और 3,20,000 रूपये का जुर्माना वसूला।
देहरादून एसएसपी के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के मध्य नजर उत्तराखण्ड में निवास करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में आज सत्यापन के लिएपुलिस टीम गठित की गई, सत्यापन टीम को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 06:30 बजे से जोगीवाला, हरीपुर नवादा, मिनी मसूरी आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 350 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 32 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 3,20,000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया।
सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के बारे में सूचित किया गया था। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई है। भविष्य में भी सत्यापन अभियान की कार्यवाही जारी रहेगी l
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा
2. एसएसआई योगेश दत्त
3. एसआई बलवीर डोभाल
4. Add. Si यशपाल वालिया
5. रात्रि चिता कर्मचारी गण
6. एक प्लाटून पुरुष पीएससी जी दल 40 वाहिनी
7. डेढ़ सैक्शन महिला पीएससी 46 वाहिनी