उत्तराखंड में लव जिहाद के साथ धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में अब तक 18 धर्मांतरण को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वही बात करें लव जिहाद की तो देहरादून में एक और मामला सामने आया है। उत्तराखंड में लगातार ऐसे मामले भी देखने को मिल रहे हैं जहां विशेष समुदाय के युवक फेक आईडी बनाकर हिंदू युवक बनकर लड़कियों से फ्रॉड कर रहे हैं और उनके साथ अफेयर चला रहे हैं जिसकी सच्चाई पता लगने पर लड़कियां विरोध भी कर रही है।
देहरादून में लव जिहाद का एक और मामला थाना केंट कोतवाली में दर्ज हुआ है… जहाँ पीड़ित की शिकायत पर लखी राणा उर्फ़ महुमद सालिक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ… जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सालिक को सहारनपुर से भी अरेस्ट किया.
पीडिता की शिकायत के अनुसार, आरोपी से पीडिता की मुलाकात इंस्ट्राग्राम के जरिये हुई जहाँ आरोपी ने अपना नाम लकी राणा बिजनौर का रहने वाला बताया। साथ ही खुद को एक वकील भी बताया जिसके बाद पीडिता और आरोपी के बीच मुलाकात हुयी और घर वालों की सहमती से सगाई भी हुई लेकिन सगाई के बाद पता चला कि आरोपी और आरोपी का परिवार ने पीडिता को धोखे में रखा है.
वहीं मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया है जो एक हिन्दू और एक मुस्लिम का है.