देश के नंबर वन यूट्यूबर सौरव जोशी ने दिया ऐसा बयान, लोग जमकर निकाल रहे भडा़स, दे रहे गालियाँ, कर रहे अनफॉलो, जानिए क्या कहा सौरव जोशी ने

सौरव जोशी को आज बच्चा बच्चा जानता है. उनके vlogs हर कोई देखता है और पसंद करता है. सौरभ जोशी भारत के सबसे बड़े व्लॉगर्स में से एक हैं जिन्हें जनता खूब पसंद करती है और प्रेरणा लेती है लेकिन आज कल लोग उन्हें गालियाँ दे रहे हैं और खूब ट्रोल कर रहे हैं.

इसका कारण है उनका एक बयान.. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनसे है वरना पहले हल्द्वानी को और उतराखंड को कोई नहीं जानता था. जिससे शोसल मीडिया में हंगामा मच गया है.

बता दें कि सौरव जोशी हल्द्वानी, रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी के निवासी हैं। यूट्यूब पर उन्हें करोड़ों लोग देखते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से उन्हें बुलावा आया था। पुलिस सौरव जोशी के माध्यम से अधिकांश लोगों तक नशे की रोकथाम, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम आदि विषय में जागरूकता फैलाना चाहती थी। मगर इसी समय के एक व्लॉग में सौरव जोशी ने बनी बनाई फैन फॉलोविंग पर रायता फैला दिया।

लोग उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं और जमकर कोस रहे हैं. उनका वो बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों में गुस्सा है कि हमारे देश के जवानों ने अपनी शहादत दी और उत्तराखंड को सैनिको और शहीदों से पहचान मिली है और ऐसे में सौरव जौशी उत्तराखंड के पहचान का क्रेडिट ले रहा है. लोग जमकर भडास निकाल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *