देहरादून के कप्तान ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर खुद राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली। इससे पहले सीएम धामी, मंत्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ मौके पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे।
बता दें कि 19 अगस्त की देर रात थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना से गांव में कई मकानों को क्षतिग्रस्त होने और उनमें लोगों के फंसे होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गई।
इस दौरान एसएसपी ने राहत एवं बचाव कार्यो में लगे स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और मौके पर प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना में गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उक्त घटना में गांव के कुछ लोगो के लापता होने की सूचना है , जिनकी तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बादल फटने की घटना से मालदेवता- धनोल्टी मुख्य मार्ग पर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल टूट गया। उक्त दोनों स्थानों का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उक्त मार्गो पर आवागमन को पूर्ण रुप से बंद करने तथा वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आम जनमानस को सूचित करने हेतु आवश्यक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए, साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर स्वयं मौजूद रहते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए।