हरादून : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर विवादों में घिर गईं है और चर्चाओं में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैबिनेट मंत्री के दो रिश्तेदार शराब तस्करी में पकड़े गए हैं। बारादरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बारादरी पुलिस व एसओजी की टीम 15 अगस्त को लेकर पहले से अलर्ट थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब की दुकानें बंद थी। इसी बीच कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी के दो भांजे अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे। एसओजी और बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू और अमित निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।
शराब की दुकान बंद होने के बाद भी दोनों शराब कहां से लाए? किसके इशारे पर शराब का खपाई जा रही थी। इन सब सवालों के जवाब बारादरी पुलिस आरोपितों से पूछ रही है। ये भी जांच की जा रही है कि इनमें से किसी के पास या परिचित पर शराब बिक्री का लाइसेंस तो नहीं है। आबकारी विभाग की इसमें मदद ली जा रही है।
आपको बता दें कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का घर बरेली में है के दो रिश्तेदार शराब तस्करी में पकड़े गए। इस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा मेरा जन्म उत्तराखंड में हुआ और मेरा पूरा जीवन उत्तराखंड को समर्पित है। यह सही है कि मेरी ससुराल बरेली में है।मेरे रिश्तेदार बरेली के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी हैं। कहा कि मैने सीएम योगी से बात कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जो की मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.