देहरादून : फरार आरोपियों और वारंटियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। 11 सालों से फरार वारेंटी समेत 02 आरोपी दून पुलिस की गिरफ़्त मे आए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जितने साल भी हो जाए आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर रहेंगे।
पहले आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी ने पकडा है जो 11 साल से फरार था। वारंटी को नेहरुकोलोनी पुलिस ने हरिद्वार से धर दबोचा। माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने के लिए देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।थाना नेहरू कॉलोनी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 99/2009 धारा 304ए/279/337/338/427 आईपीसी में बीते 11 सालों से फरार अभियुक्त को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 19 अक्टूबर को ज्वालापुर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
विनोद पुत्र अमर सिंह ग्राम रायपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी, हरिद्वार
2- कोतवाली नगर
1 वारण्टी आया पुलिस की गिरफ़्त में
दिनांक 19.10.23 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वारण्टी संजय कुमार को राजपुर रोड निकट बहल चौक से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
नाम पता वारंटी
1- संजय कुमार पुत्र श्री बसंत लाल निवासी 204 चोइला चंद्रबनी ग्रांट, देहरादून, उम्र 52 वर्ष