देहरादून पुलिस को मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, SSP ने मामले के खुलासे के लिए की टीम गठित

देहरादून : बीते दिन 19 तारीख को कोतवाली विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित टोंस नदी में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान उसके भाई ने की थी.वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है और तेहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया ह.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज शव की शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर तत्काल हत्या का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई है.

बता दें कि मामला कोतवाली विकास नगर थाना क्षेत्र का है जहां 19 अक्टूबर को चौकी डाकपत्थर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक शव जलालिया पीर के सामने टोंस यमुना नदी के संगम से आगे यमुना नदी में बहकर आया है, शव नदी में बहकर आने से जगह- जगह खरोंच दिखाई दे रही है, सूचना पर कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो आवश्यक कार्यवाही व शिनाख्त शव के लिए मौके पर स्थानीय लोगों को बुलाया गया तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई, शव का मौके पर पंचायत नामा तैयार कर शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी के डी फ्रिजर सुरक्षित रखा गया था।

आज मृतक के भाई नितिन कुमार निवासी बुलाकीवाला विकासनगर ने शव की शिनाख्त अपने भाई अरुण कुमार उर्फ जुगनु के रुप मे की गय़ी और बताया की मेरा भाई (अरुण कुमार उर्फ जुगनू )18 अक्टूबर शाम लगभग 6:00 बजे अपनी बाइक लेकर कही चला गया था जो देर रात तक वापस घर नहीं आया हमारे द्वारा उसे अपने रिस्तेदारो व अन्य सभी जगह तलाश किया गया किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली, सोशल मीडिया के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव विकासनगर पुलिस द्वारा मोर्चरी विकासनगर मे रखा गया है , जिसकी शिनाख्त का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है मृतक के भाई नितिन द्वारा उक्त शव की शिनाख्त अपने भाई अरुण उर्फ जुगनू के रुप मे की तथा मृतक के शऱीर व गले मे चोटो के निशान होने के कारण मृतक के भाई नितिन के द्वारा अपने भाई की किसी अज्ञात व्य़क्ति के द्वारा हत्या करने के शक के सम्बन्ध मे एक प्रार्थना पत्र दिया गया, दाखिला प्रार्थना पत्र पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना SHO विकासनगर द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा टीम गठित कर निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *