उत्तरकाशी एसपी की टीम की आचार संहिता में नशा तस्करों पर कार्रवाई, 7 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्तरकाशी के एसपी की टीम का नशे के खिलाफ अभियान जारी है एक बार फिर से उत्तरकाशी पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ी। उत्तरकाशी की धरासू पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड नहीं चुनाव में ले जा रही शराब को जब्त किया।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए उत्तरकाशी के कप्तान पी.के राय के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त अभियान के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व मे फलाईंग स्काउट, थाना धरासू व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कल 20 जनवरी की शाम को चैकिंग के दौरान स्थान ग्राम जुणगा के पास से बलवीर शाह नामक व्यक्ति को 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

बलवीर शाह पुत्र दयालु निवासी ग्राम जुणगा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी, उम्र-43 वर्ष।
बरामद माल

07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(328 पव्वे) (अनुमानित कीमत-47000 रु0/)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *