उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हिंदू संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय में जनाक्रोश रैली पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज और पथराव के बाद मामला और गरमा गया है. घटना से नाराज गंगाघाटी और यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ ने आज बंद का आह्वान किया है. इस दौरान सभी इकाइयों से अपने व्यापार मंडल के प्रतिष्ठानों को बंद रखने के कहा गया है.
बता दें कि यमुनाघाटी में व्यापार मंडल की कुल 25 इकाईयां है। जबकि गंगा घाटी में भी 20 से ज्यादा नगर इकाईयां है। सभी इकाइयों का निर्णय पूर्णतः दुकानें बंद रहेंगी। हिंदू जागृति सनातन संगठन का भी कल बडकोट नगर क्षेत्र में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
वही अगर बात करें बंद के ऐलान की तो हिंदू संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए बंद का असर भी सुबह देखने को मिला जो अभी भी जारी है। दुकानें बंद रहीं। दुकानदार दुकान खोलने नही आए।
इसका असर तीर्थयात्रियों पर पड़ा। तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक नहीं मिल पा रहा है. सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिर से बंद करवा दिया. उत्तरकाशी के अलावा डुंडा बाजार को भी बंद रखा गया। देखना ये होगा पुलिस और जिला प्रशासन स्थिति कैसे संभालते हैं।