UKSSSC पेपर लीक मामला : उत्‍तरकाशी से शिक्षक गिरफ्तार, पूछताछ में खोले सरगना से जुड़े बड़े राज

UKSSSC PAPER LEAK, UTTARAKHAND NEWS

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर है. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है,. इस पेपर लीक मामले के तार पड़ोसी राज्य यूपुी से जुड़ गए हैं। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद एक अध्यापक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है।

तनुज शर्मा वर्तमान में रायपुर चौक में रहता है जोकि राजकीय इंटरमीडिएट कालेज नेटवाड़ मोरी उत्तरकाशी में तैनात है। एसटीएफ के अनुसार आरोपित ने अब तक कई अभ्यर्थियों को पास करवाया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ आरोपितों के नाम सामने आए हैं, जिसके चलते एसटीएफ ने टीमें यूपी रवाना कर दी हैं।तनुज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि करीब 20 अभियार्थियों को परीक्षा से पहली रात को अपने घर में प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराए थे। साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया था।फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में परीक्षा लीक मामले का एसटीएफ को मुख्य सरगना व कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। एसटीएफ उनके संबंध में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *