उत्तरकाशी : विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तरकाशी में रातों-रात कई दारोगाओं के तबादले हुए। बता दें कि इस बार सर्किल को मद्देनजर रखते हुए कई दारोगाओं और चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
आपको बता दें कि उप निरीक्षक देवेंद्र पाल को चौकी प्रभारी बाजार थाना कोतवाली से थाना मोरी भेजा गया है। तो वहीं विनोद पंवार थाना मनेरी से थाना बड़कोट भेजे गए हैं। इसी के साथ रमन बिष्ट को थाना कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बड़कोट बनाए गए हैं। तो वहीं उप निरीक्षक सतबीर सिंह को डामटा चौकी प्रभारी से ब्रह्मखाल चौकी प्रभारी, थाना धरासू बनाया गया है। इसी के साथ चंद्र शेखर नौटियाल को थाना बड़कोट से बाजार चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं बलवीर सिंह को थाना मोरी से थाना कोतवाली भेजा गया है।










