उत्तरकाशी : देहरादून समेत प्रदेश भर में निरीक्षक और दरोगाओं के तबादले किए जा रहे हैं। हाल ही में देहरादून समेत कई जिलों में उप निरीक्षकों के बंपर तबादले किए गए। इसी क्रम में आज उत्तरकाशी जिले में भी दारोगाओं के तबादले हुए। कइयों को चौकी प्रभारी बनाया गया है।
लिस्ट के अनुसार बड़कोट थाने में तैनात एसआई सतबीर सिंह को डाम्टा चौकी प्रभारी बनाया गया तो वहीं बड़कोट थाने में तैनात एसआई सुषमा को थाना मनेरी भेजा गया। एसआई बलबीर सिंह को थाना बड़कोट से थाना मोरी भेजा गया है। तो वहीं तस्लीम आरिफ को थाना कोतवाली से भटवाड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है।