बड़कोट : उत्तरकाशी की बड़कोट पुलिस ने बाजार में मां से बिछड़ी बच्ची को चंद घंटे में मां से मिलाया जिससे मां के चेहरे पर मुस्कान लौटी। बच्ची की मां ने बड़कोट पुलिस का आभार जताया।
आपको बता दें कि आज शनिवार को थाना बड़कोट में तैनात एसआई सतवीर सिंह और कांस्टेबल राकेश सिंह कस्बा बाजार गश्त ड्यूटी पर थे। तभी ड्यूटी के दौरान उनको बड़कोट मुख्य चौराहे पर एक नन्ही बच्ची दिखाई दी, जो की रो रही थी। पुलिस तुरन्त बच्ची के पास पहुँची और बच्ची को थाने पर लाकर उसके बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने बच्ची की मां से सम्पर्क किया और उसे थाने बुलाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर बच्ची को (शानवी पुत्री श्री अनुज निवासी आईटीआई गली बड़कोट, उम्र ढाई वर्ष)सुरक्षित उसकी मां को सुपुर्द किया।
बच्ची की मां द्वारा पुलिस का आभार एवं धन्यवाद जताया गया। बच्ची की मां ने बताया कि वह कुछ सामान खरीदने घर से बाजार आयी थी। साथ में अपनी बच्ची को भी लाई थी। दुकान पर सामान खरीदते समय बच्ची अचानक बाहर चली गयी। उसने बच्ची को इधर उधर ढूंढा लेकिन बच्ची नहीं मिली। वो काफी परेशान हो गई। पुलिस द्वारा मां को आगे से इस तरीके की लापरवाही न करने की हिदायत दी गयी।