उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे से जुड़ी बड़ी खबर है बता दें कि एक बार फिर से सिलक्यारा टनल में चल रहा रेस्क्यू अभियान रुक गया है क्योंकि एक बार फिर से मशीन में खराबी आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकन ऑगर मशीन में भी तकनीकी खराबी आ गयी है। पत्थर आने के कारण ड्रिल के बेरिंग खराब हो गये जिससे एक बार फिर से सभी की सांसे अटक गयी।
वहीं अब इंदौर से तीसरी ड्रिल मशीन मंगाई गयी है ये जानकारी नहिड्यूल के निदेशक ने दी है। कल सुबह तक इंदौर से तीसरी ड्रिल मशीन पहुचेगी। अब तक सिर्फ 24 मीटर ही मलबे को ड्रिल किया गया है। 22मी तक ही पाइप डाले गए हैं। अभी काफी दूरी और तय करनी है।
इइसके बाद एक बार फिर से मजदूरों के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया है। उनमें काफी आक्रोश है कि आखिर यह किस तरीके से शासन प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है.