उत्तरकाशी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
उत्तरकाशी एसपी के दिशा-निर्देशन में जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लागातार जारी है, जिसके क्रम में कल 16 मई की रात को कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान लेक व्यू होटल ज्ञानसू से आगे जौकाणी जाने वाले मार्ग से एक युवक भगत ठाकुर पुत्र दादीमल निवासी ग्राम जौकाणी, को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 सतवीर सिंह-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
2-कानि0 गणेश कुमार-कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 नीरज रावत-कोतवाली उत्तरकाशी।