इस दिन खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तारीख़ का ऐलान

श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत कपाट खुलने की घोषणा की है।
श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। आज नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा ( मुखीमठ) में श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री द्वारा मां गंगा भगवती मदुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात तीर्थपुरोहितों द्वारा श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया। श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि कीघोषणा की।
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ। शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली समारोह पूर्वक सेना के बेंड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 अप्रैल को भैंरो घाटी से मां गंगा की डोली 9.30 बजे प्रात:तक गंगोत्री धाम पहुंच जायेगी तथा 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।
कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के वक्त अध्यक्ष, सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल,उमेश सेमवाल,मंद्राचल सेमवाल,गिरीश सेमवाल, वसुदेव सेमवाल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *