Breaking : उत्तरकाशी में नशा तस्करों की आई शामत, चायवाले से चरस की बड़ी खेप बरामद, SP प्रदीप राय ने दिया इनाम

उत्तरकाशी के नए कप्तान ने जबसे कमान संभाली है तबसे नशा तस्करों की शामत आ गई है। बता दें कि बीते दिन ही कोतवाली और बाजार चौकी पुलिस ने 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक सर्राफ व्यापारी को गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा थी तो वहीं आज एसओजी यमुनावैली और पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 610 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा है। सोशल मीडिया पर लोग नए कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि प्रदीप राय सर अच्छा काम कर रहे हैं और नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हैं। बता दें कि एक बार फिर से एसपी प्रदीप राय ने पुलिस टीम को 10000 रुपये का नगद इनाम दिया और टीम की पीठ थपथपाई।
आपको बता दें कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए उत्तरकाशी के नए कप्तान ने कमान संभाल ली है। एसपी पीके राय नशा तस्करों के विरुद्ध एक्टिव मोड पर हैं, वह एक के बाद एक अवैध नशा कारोबारी को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं, उनकी टीम बेहतर काम कर रही है। बता दें कि एसपी का लक्ष्य है कि उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाया जाए। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सभी क्षेत्राधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी और एसओजी को उन्हों ने खास निर्देश दिए हैं.
निर्देश का पालन करते हुए थानाध्यक्ष पुरोला और प्रभारी एसओजी यमुनावैली के नेतृत्व में पुरोला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने  नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये बीती रात लीसा डिप्पो नौगांव रोड, पुरोला से बृजमोहन चौहान उर्फ सावणिया नामक व्यक्ति को 01 किलो 609.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी बृजमोहन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पुरोला मे मोरी रोड पर चाय का ढाबा है। चाय की आड़ में वह अवैध नशे का कारोबार कर रहा था, वह चरस को आस-पास के गांवों से सस्ते दाम पर इकट्ठा करता है, जिसको वह अच्छे मुनाफे के लिये चोरी-छुपे ट्रक/वाहन चालकों और वहाँ पर आने-जाने वाले मजदूरों को बेचता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं बता दें कि एसपी ने उत्साहवर्धन के लिए टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की और टीम की पीठ थपथपाई।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः
बृजमोहन चौहान उर्फ सावणिया पुत्र झावर सिंह, निवासी ग्राम- देवजानी तह0 मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 39 वर्ष।
बरामद माल- 01 किलो 609.5 ग्राम अवैध चरस(कीमत करीब 1,61,000 रु0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *