अलकनंदा में समाई कार, कार समेत महिला पुलिसकर्मी लापता, 2 के शव बरामद

बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी के पास रडांग बैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिससे कार में सवार तीन लोगों में से दो के शव मिले जबकि एक शव लापता बताया जा रहा है।

एसडीआरएफ पांडुकेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उन्हें चैकी लामबगड़ सूचना मिली कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप रडांग बैंक के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। जिसमे तीन लोगो के होने की आशंका है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार लोगों की सर्चिंग के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स और दो शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिट्टकर गिर गए थे।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मोना (27), पौडी निवासी अरूण कुमार पुत्र सोहन (33) के रुप में हुई है। जबकि प्रेम लता लापता चल रही हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला कार में फंसी हो सकती है जिसकी खोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *