उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के नए एसपी प्रदीप राय नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हैं। इस अभियान के तहत डामटा चौकी प्रभारी सतबीर सिंह चार्ज संभालने के बाद ही से लगातार लोगों को और व्यापारियों को जागरुक कर रहे हैं और साथ ही समन्वय स्थापित कर नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की ताकि क्षेत्र को और जिले को नशा मुक्त किया जास के। बीते दिन भी चौकी प्रभारी ने व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ बैठक कर शराब तस्करी करने और होटल-ढाबों पर शराब परोसने वालों को चेतावनी दी थी औऱ साथ ही वाहन चालकों को सहयोग करने की अपील की थी।
वहीं इसी के मद्देनजर आज गुुरुवार को एक बार फिर से डामटा चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने व्यापार मंडल डामटा के समस्त व्यापारियों औऱ होटल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान चौकी प्रभारी ने उन्हें आगामी विधानसभा सत्र 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही चौकी प्रभारी सतबीर सिंह भंडारी ने सभी व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि अगर कोई भी होटल और ढाबों में शराब पिलाता या परोसता नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी को नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा भी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।