गदरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 8वीं के छात्र की स्कूल परिसर में संदिग्ध मौत हो गई। स्कूल परिसर में छात्र को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उपेंद्र रावत ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों द्वारा एक बच्चे को अचेत अवस्था में लाया गया, जब उसकी गहनता से जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी लगभग 20 मिनट तक उसे सीपीआर भी दिया गया लेकिन उसकी बच्चे की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने कहा कि विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगी। इस खबर से पूरे स्कूल में सनसनी फैल गई और शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं गदरपुर थाना अध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी का कहना है कि 1 बच्चे की मौत हुई है और मामला संदिग्ध है। स्कूल परिसर के सीसीटीवी को कब्जे में लेकर हर पहलू से जांच की जाएगी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बता दें कि सीओ वंदना शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी खंगाले।
सीओ ने जानकारी दी कि 2 बच्चों में आपसी झगड़े की बात सामने आई है जिसमें धक्का-मुक्की भी हुई है. सीओं ने कहा कि यह बात बच्चों ने बताई हैं और हर तरह से इस मामले की जांच की जा रही है। सीओ ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि बच्चों के झगड़े की वजह से कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र की मृत्यु जो कि निकटवर्ती गांव शीला मजरा का रहने वाला है हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक बच्चे की मृत्यु के कारण क्या है पुलिस इस मामले की गहनता से हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है