Home / हरिद्वार / Breaking : महंत गिरी के सुसाइड नोट में महिला और वीडियो का जिक्र, लिखा-मेरा मरना ही ठीक…पढ़िए पूरा नोट

Breaking : महंत गिरी के सुसाइड नोट में महिला और वीडियो का जिक्र, लिखा-मेरा मरना ही ठीक…पढ़िए पूरा नोट

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका मिला. पुलिस ने सूचना मिलते ही मठ को सीज कर दिया. वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रयागराज में आनंद गिरि पर नामजद केस दर्ज हुआ है.महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में अपनी वसीयत की जानकारी भी दी है.

पुलिस से जानकारी मिली कि सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मठ और आश्रम को लेकर आगे क्या करना है. किस तरह से व्यवस्था होगी. क्या करना है. एक तरह से सुसाइड नोट में उनका वसीयतनामा है. इसमें विस्तार से लिखा है कि किसे क्या देना है और किसके साथ क्या करना है. सुसाइड नोट में उन्होंने शिष्य आनंद गिरी से दुखी होने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने बीती रात आनंद गिरि को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमे आनंद गिरी का नाम सबसे पहले आ रहा है।

मेरी मौत का जिम्मेदार आनंद गिरी, मुझे देता है धमकी-महंत गिरी

वहीं सुसाइड नोट निजी चैनल के हाथ लगा है। चैनल के मुताबित सुसाइड नोट में महिला के साथ वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने का भी जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा कि आनंद गिरी उनकी फोटो को लड़की के साथ फोटो जोड़कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने लिखा कि मैं कहां कहां सफाई दूंगा, मैं बदनाम हो जाऊंगा और इससे अच्छा तो मरना है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार आनंद गिरी है। लिखा कि आनंद गिरी ने मेरी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता था। मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा मर जाना ही ठीक है। मैं कहां-कहां सफाई दूंगा। मेरा मन आनंद गिरी के कारण विचलित हो गया था। बता दें कि महंत गिरी ने लेटर हेड में सुसाइड नोट लिखा है।

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

आनंद गिरी मेरी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था-महंत गिरी

बदनाम होने पर मेरा चले जाना ही ठीक-महंत गिरी

सुसाइड नोट में महिला के साथ वीडियो बनाने का जिक्र

सुसाइड नोट के हर पन्ने पर महंत गिरी का नाम और हस्ताक्षर

मेरी मौत के जिम्मेदार आनंद गिरी, संंदीप तिवार, आद्या तिवारी-महंत गिरी

13 सितंबर को था आत्महत्या का इरादा लेकिन हिम्मत नहीं हुई-महंत गिरी

सुसाइड नोट में कई जगहों पर लिखकर मिटाया

लेटर पेड में लिखा सुसाइड नोट

सोचा था सफाई दूं लेकिन किस किस को देता सफाई

 

महिला के साथ गलत काम करने की धमकी देने का आरोप

 

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *