उत्तराखंड में यहां सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालक और संचालिका समेत 5 गिरफ्तार

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सितारगंज पुलिस ने रायल स्पा सेन्टर पर छापा मार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रायल स्पा सेन्टर के हल्द्वानी निवासी संचालक और संचालिका जोया गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी सितारगंज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट में स्थित रायल स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड़ लगी रहती है, जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगों को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है।

सूचना पर एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं पाये गए। अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।पुलिस को मौके से 6 मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के, 4500 रुपये नगद, 1 कस्टमर इन्ट्री रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *