उधम सिंह नगर : बीते दिन शनिवार को गदरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे पूरे परिवार और इलाके में मातम छा गया। इस हादसे में चार साल की स्कूल बच्ची बस से उतरते हुए बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। आरोप है कि बच्ची पूरी तरह से उतर नहीं पाई थी और ड्राइवर ने बस स्टार्ट कर दी। इससे बच्ची पिछले टायर के नीचे आ गई और उसका सिर कुचला गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा गदरपुर के पिपलिया नंबर एक में हुआ। बीते दिन शनिवार को एक स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन हुआ था। दोपहर एक बजे स्कूल की बस से बच्ची उतर रही थी, तभी बस में तैनात अटेंडेंट बच्ची को सही से उतार नहीं पाया और बस आगे बढ़ गई। इस दौरान बच्ची बस के पिछले टायरों की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की दादी ने बताया कि तृषा उनकी पोती है जिसकी उम्र 4 साल है आज जब वह बच्चे को मुख्य मार्ग पर लेने के लिए गई तभी 5 बच्चे पूर्व में उतर गए थे और उनकी बच्ची उन्हें नहीं दिखाई दी और ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया जिससे बच्ची की मौके पर बस से टकराकर मृत्यु हो गए ड्राइवर को आवाज देकर रोका गया बच्ची की दादी ने बताया कि तृषा को बस के कंडक्टर ने उन्हें नहीं सोप था और ना ही बच्ची हमें दिखाई दी और कंडक्टर के कहने पर बस आगे बढ़ गई जिससे टकराकर बच्ची की मौके पर मौत हो गई है । पुलिस ने ड्राइवर एवं ड्राइवर के सहयोगी गिरफ्तार कर लिया है