देहरादून- उत्तराखंड में रविवार की दूसरी बड़ी खबर है। बता दें कि एक ओर जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शासन ने आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त के पद से हरि चंद्र सेमवाल की छुट्टी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी को भी हटा दिया गया है। इससे पुलिस महकमे में अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि हरि चंद्र सेमवाल की जगह आबकारी सचिव का पद रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त का पद नितिन भदौरिया को सौंपा गया है। तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुमार को भी हटा दिया गया। वहीं अब उनकी जगह आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को उधम सिंह नगर जिले का नया एसपी बनाया गया है।इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर में गौ और उसके बछले को काटकर उसका मांस बारात घर में फेंका गया था। इस मामले का खुलासा भी हो गया है। आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ था। भाजपा समेत हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था और जमकर बवाल भी काटा था। इसकी एक वजह ये भी मानी जा रही है।
