Home / उत्तराखंड / ऊधमसिंह-नगर / उत्तराखंड में यहाँ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,‌ मचा हड़कंप, चौंकाने वाली वजह आई सामने

उत्तराखंड में यहाँ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,‌ मचा हड़कंप, चौंकाने वाली वजह आई सामने

आजकल के बच्चों की मानसिकता को न जाने क्या हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसी-ऐसी चीजें सीख रहे हैं जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। आजकल के छोटे छोटे बच्चों के हाथ में जब से मोबाइल आया है उनका दिमाग पढ़ाई में कम और गलत कामों में ज्यादा लग रह है।

उधम सिंह नगर के बाजपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बच्चों ने ऐसी हरकत की जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। काशीपुर के निजी स्कूल में गोलीकांड के बाद अब बाजपुर में भी दहशत फैलाने की कोशिश हुई।

बाजपुर के नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल को अज्ञात छात्र ने बम से उड़ाने की झूठी धमकी दे दी। धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन इस बीच डर और अफरा-तफरी का आलम ऐसा था कि अभिभावक भारी संख्या में स्कूल पहुंच गए और कई लोग अपने बच्चों को घर ले गए।

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. छात्र ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया था और इसी वजह से छुट्टी करवाने के लिए उसने धमकी की साजिश रची थी। स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और शांति व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *