बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया. बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में सुशील मोदी एक थे. वह 72 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके उनके निधन की जानकारी दी, साथ ही दुख भी जताया. उन्होंने लिखा कि ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.’
सुशील मोदी शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की। इसके बाद युवा नेता के रूप में पहचान बनाई। साल 1990 में सुशील ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद बिहार की राजनीति में उनका कद बढता ही चला गया।
सीएम धामी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। भाजपा परिवार और संगठन के लिए यह अपूरणीय क्षति है। ग़रीबों और पिछड़ों के कल्याण हेतु समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ।
*विनम्र श्रद्धांजलि!