देहरादून : सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढाने के लिए आजकल की युवा पीढ़ी कुछ अजब गजब करने की सोचती है और करती भी है। जिसमें से एक है बाइकों पर स्टंट करना। मोटर साइकिल से स्टंट करना युवकों को भारी पडा। दून पुलिस ने सबक सिखाया। बाइकिंग में 02 मोटरसाइकिलों को सीज़ किया।
बता दे की थानों रायपुर रोड स्थित स्टेडियम रोड पर काफ़ी समय से ख़तरनाक स्टंट करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जिस पर देहरादून एसएसपी ने ऐसे स्टंट ड्राइविंग (Stunt Drive) करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया गया था।
स्टंट ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स को स्थानीय पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। आज रायपुर स्टेडियम रोड पर स्टंट ड्राइविंग करने वाले दो बाइकर्स की मोटर साइकिलों को पकड़कर मौके पर सीज कर चौकी लाया गया।दोनों बाइक चालक युवकों को हिदायत देकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता।
2- हे0का0 अखिलेश बिष्ट
3- का0 सुरेश रमोला