देहरादून- आज सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि छिबरो पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार (UK12C 3803) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। कार में तीन लोग सवार थे, और तत्काल रेस्क्यू की आवश्यकता थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से टीम, अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार कालसी से कोटि की ओर जा रही थी जब यह अनियंत्रित होकर छिबरो पावर हाउस के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में जयपाल (32 वर्ष, निवासी दोऊ, थाना कालसी), अंकित (25 वर्ष, निवासी जामना, तहसील कमरो, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) और ताशी चौहान (4 वर्ष) घायल हो गए थे।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खाई में उतरकर स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकाला। चूंकि पहाड़ी मार्ग से सड़क तक पहुंचने में अधिक समय लगता, एसडीआरएफ के फ्लड एक्सपर्ट जवानों ने सूझबूझ के साथ टोंस नदी के मार्ग का उपयोग कर घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अंकित को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जयपाल और ताशी को गम्भीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया।