रूद्रप्रयाग से दुखद खबर है। यहाँ एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर चीख पुकार मच गयी।
रुद्रप्रयाग के चोपता मार्ग पर एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमें 6 लोग सवार बताए जा रहे है।मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दो शव को बरामद किया है।
जबकि 4 घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया गया है. सभी सवार रुद्रप्रयाग जिले के डूंगरी गांव के रहने वाले थे इसमें दो महिलाओं की मृत्यु हो गई है।जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि वहां चोपता से डूंगरी गांव के लिए जा रहा था.अचानक अनियंत्रित होकर गहरी गए खाई में गिर गया । वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण की जांच की जा रही है ।