उत्तराखंड के पहाड़ी जिले से बड़ी खबर है। रूद्रप्रयाग मे़ पिता बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। केदारघाटी के बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को भी जला दिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। हर कोई घटना से हैरान है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला आज सुबह का बताया जा रहा है। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया। पुलिस इसके पीछे के कारण की जांच में जुट गयी है।