केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे को लेकर बडी़ अपडेट, यहां के थे श्रद्धालू, पायलट समेत इतने लोगों की मौत

केदारनाथ से वापस लौट रहे यात्रियों के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि केदारनाथ में आज क़रीब दपोहर 12 बजे बड़ा हादसा हुआ।

केदारनाथ गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गरुड़ चट्टी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है ।केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी के पास चट्टान से टकराने की वजह से हुआ ये बड़ा हादसा, लगातार हो रही बारिश और कोहरा फैलने की वजह से हादसा हुआ है।

ये हेलीकॉप्टर आर्यन ग्रुप का था।जो अलग रूट से आना-जाना करना था। साथ ही ये काफी ऊँचाई से सफर तय करता था। हादसे में मरने वालों का नाम पूर्वा रामानुज ,कीर्ति ब्रांड, उर्वी ,सुजता ,प्रेम कुमार, काला ,पायलेट अनिल सिंह। बता दें कि हादसे में तीन लोग गुजरात के रहने वाले, एक कर्नाटक एक मुंबई और एक झारखंड से है।

ग़ौरतलब है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ मृतकों के शवों को पंचनामा के लिए भेज रही है।

हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण

01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *