उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।लोग डर के कारण घरों से बाहर निकले। लोग सहम गये।
आज शनिवार को पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।तड़के 4 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर गये और घबराकर कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर भागे। 15 सेकंड तक भूकंप से झटके डह हुए। भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र मेहर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप सुबह 4:00 बजे आया। उस वक्त सभी लोग सोए हुए थे। भूकंप की गहराई जमीन में 10 किलोमीटर रही और तीव्रता 4.8 रिक्टर आंकी गई है। भूपेंद्र ने बताया कि जिले में भूकंप से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत समेत कुछ अन्य इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।