पौड़ी गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा के दौरे पर हैं। इस दौरान चौबट्टाखाल से स्थानीय विधायक सतपाल महाराज चिकित्सा समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इस दौरे के दौरान सतपाल महाराज विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम भी शिकरत कर रहे हैं। वहीं बता दें कि आज सतपाल महाराज का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उन्होंने अस्पताल पहुंचकर देखा कि कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं। ये देख सतपाल महाराज का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कर्मचारियों समेत अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुना दी।
बता दें कि आज मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया तो ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।मंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि तीन से चार रजिस्टर उपस्थिति के बनाए गए हैं जो बिल्कुल सही नहीं है मंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि उपस्थिति का केवल एक रजिस्टर होना चाहिए उनके अनुसार आम जनता को परेशान नहीं होने देना यही हमारी मंशा होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई तो बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार सतपाल महाराज का ऐसा अवतार देखा जा चुका है और वो जमकर अधिकारियों कर्मचारियों को लताड़ चुके हैं।