पौड़ी गढ़वाल: स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पौड़ी पुलिस ने कमर कस ली है। आज पौड़ी कोतवाली पुलिस ने नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च निकाला।
पौड़ी गढ़वाल एसएसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर नगर निकाय चुनाव 2025 की सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था व थाना क्षेत्र में अमन चैन/सदभाव के लिए सभी सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्लैग मार्च निकालने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी के तहत पौड़ी सीओ अनुज सिंह और पौड़ी कोतवाली के कोतवाल थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली पौडी मे होमगार्ड आदि के लगभग 100 अधि0/कर्मचारियों/ होमगार्स कर्मचारियों द्वारा कोतवाली परिसर से एजेंसी चौक अपर बाजार, कोटद्वार रोड, बस अड्डा, नगर पालिका , विश्वविधालय रोड़. होते हुये गणेश कोतवाली पौड़ी परिसर तक फ्लैग मार्च निकाल गया।
इस अवसर पर , क्षेत्राधिकारी पौडी महोदय द्वारा कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में निवासरत सभी सभ्रान्त व्यक्तियों/महानुभावों एंव आमजन से आग्रह किया गया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में सभी शान्ति-सुरक्षा व अमन चैन/सदभाव बनाने रखेगे तथा नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस को सहयोग प्रदान करेगें।