उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का कहर बरपा जिससे कई सड़कें बंद हो गई और साथ ही कई पुल ढह गए, कई मकान ढह गए और साथ ही कई लोग बेघर हो गए। कई मवेशियों की मौत हो गई।
पौडी़ में भी कुछ ऐसे ही हालात हुए जिसके बाद पौड़ी के कप्तान ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर खुद संभाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।
बता दें कि बीती देर रात थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत यमकेश्वर के राजस्व क्षेत्र बैरागढ़ ग्राम-सिंदुडी में बादल फटने की घटना से गांव में लोगों के फंसे होने की सूचना पर पौड़ी डीएम और एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी। इसके बाद अन्य आपदाग्रस्त जगहों पर भी जाकर मौके पर प्रभावित परिवारों से बातचीत* करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
उक्त घटना में गांव के कुछ लोगों के साथ घटना घटित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उक्त मार्गो पर आवागमन को पूर्ण रुप से बंद करने तथा वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आम जनमानस को सूचित करने के लिए आवश्यक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए, साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर स्वयं मौजूद रहते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं|