उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर मतदान का समय खत्म हो गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई कांग्रेसियों और लोगों ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। वही मतदान के दौरान कई जिलों से हंगामे और विवाद की वीडियो सामने आई जिसमें पुलिस ने स्थिति को संभाला।
वहीं पहाड़ी जिले से एक गजब का मामला सामने आया है जहाँ नाबालिक बच्चों का नाम वोटर लिस्ट में पाया गया। मामला पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 5 से सामने आया है. जहां नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. जिसका खुलासा वोटिंग के दौरान हुआ, जब नाबालिग वोट डालने पहुंचे सीएम जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
दरअसल, पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का मामला सामने आया है. इसका पता तब चला जब मतदान केंद्र में 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज मिले. जिसके तहत 10 साल की उम्र के कादिर को 29 साल औल 9 साल की आफिया को बालिग दर्शाया गया है. जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई.
फोटो लिस्ट से नाम गायब होने और नाबालिक को वाले दर्शाने को लेकर अब कहीं ना कहीं चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर चुनाव आयोग और प्रशासन ने ये कैसी चुनाव की तैयारी की है। सीधे सवाल प्रशासनिक अधिकारियों और निर्वाचन आयोग पर खड़ा होता है