पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर श्रीकोट की मासूम बेटी 19 साल की अंकिता भंडारी हैवानों की भेंट चढ़ गई। भाजपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत उसके दोस्तों ने उन्हीं के रिजॉर्ट में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को एक्स्ट्रा सर्विस देने और उसके लिए ₹10000 देने की बात कही जिसके लिए अंकिता ने इनकार किया। अंकिता ने भाजपा नेता के बेटे की यह सारी करतूत अपने दोस्त को बताई। यह बात पुलकित को पता चल गई और पुलकित को लगा कि अब उनका भेद खुल जाएगा।
वहीं दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई और हैवानों ने मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बीते दिन अंकिता भंडारी का शव चीला बैराज से बरामद किया गय। इसके बाद परिजनों समेत पूरे प्रदेश की जनता का गुस्सा फूटा और उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।वहीं के साथ सीएम धामी एक्शन में नजर आए और उन्होंने भाजपा नेता के बेटे पुलकित के रिजॉर्ट को ध्वस्त कर दिया।
सीएम धामी ने अंकिता के परिजनों से भी फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। खबर आई कि अंकिता के परिजन बेटी का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के मनाने के बाद अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। अंकिता का अंतिम संस्कार आज एनआईटी घाट पर हुआ। हर किसी का आंखें नम थी।लेकिन अभी भी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश की जनता और मीडिया सड़कों पर उतर आई है.
वहीं ऋषिकेश एम्स में अंकिता का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें मारपीट और नहर में धक्का देकर डूब कर मौत की वजह सामने आई लेकिन अंकिता के परिजनों और प्रदेश की जनता एवं प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगा रही है।