देहरादून लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का दल बदलने का कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा झटके कांग्रेस को लगे हैं जिसमें पूर्व विधायकों और बद्रीनाथ से वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है।
वहीं अब कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए कई नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते कांग्रेस ने उत्तराखंड चौबट्टाखाल के पूर्व प्रत्याशी केसर सिंह नेगी, पौड़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख दीपक खुगसाल को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
यह आदेश कांग्रेस कमेटी के तत्काल प्रभाव से लागू किया है। कांग्रेस के इस एक्शन से कहीं ना कहीं यह साफ है कि जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है वह भी कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले हैं और हो सकता है कि वह भी भाजपा की सदस्यता ले लें। कोई बड़ी खबर बने इससे पहले कांग्रेस ने आदेश जारी कर दिया है।