देहरादून : यूपी की तरह उत्तराखंड भाजपा में भी भूचाल आ सकता है? जी हां यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा के विधायक दिलीप सिंह रावत समेत कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है ।
एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लैंसडाउन से भाजपा दिलीप सिंह रावत समेत जिले के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। तो क्या विधायक टिकट की मांग को लेकर नाराज हो इसीलिए कांग्रेस के संपर्क में हैं? आपको बता दें कि दिलीप सिंह रावत अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। उन्होंने हरक सिंह रावत की शिकायत सरकार से की है और पत्र लिखा है।
वहीं दूसरी ओर हरक सिंह रावत लैंसडौन विधानसभा में सक्रिय हैं और वह अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसांई को चुनाव के मैदान में उतारना चाहते हैं। तो क्या लैंसडाउन से विधायक दिलीप सिंह रावत को अपना टिकट करता हुआ नजर आ रहा है और इसीलिए वे कांग्रेस के संपर्क में है? सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत और पौडी़ जिले के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो कुछ समय बाद सबके सामने आ जाएगी।