हल्द्वानी : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करने हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके बाद वह आगे की तरफ बढ़ रहे थे कि अचानक लंबे समय से अपनी मांग के लिए आंदोलन कर रहे उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को घेर लिया। इस दौरान वहीं पुलिस फोर्स भी तैनात रही लेकिन एक वाक्या से वहां हड़कंप मच गया।
बता दें कि इस दौरान अस्पताल में काम करने वाली एक महिला मुख्यमंत्री के आगे अपनी मांगों को लेकर गिड़गिड़ाने लगी। महिला ने रोते बिलखते मुख्यमंत्री से कहा कि उनके बच्चे रोड पर है और उनकी स्थिति बहुत खराब है। महिला ने कहा कि जब कोई राजा की नहीं सुन रहा तो क्या होगा। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने बात की है। भाजपा नेता कोरांगा का नाम लेते हुए कर्मचारियों ने कहा कि इन्होंने हमें धोखा दिया। हमारी हड़ताल कोरांगा जी ने तुड़वाई। सीएम ये कहते हुए चल दिए कि हमने बात की है।
आपको बता दें कि उपनल के कर्मचारी नियमितीकरण समान कार्य के अनुरूप समान वेतन और हड़ताल के दौरान 78 दिन का वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के करीबियों पर धोखा देने का आरोप लगाया ।