देखिए Video: वोटिंग करते हुए 4 स्टंटबाजों को नैनीताल पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, स्टंटबाजी का उतारा भूत  

नैनीताल एसएसपी के सख्त रुख में स्टंटबाजों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कहा कि न दें मौत को चुनौती, समझदार बनें, मूर्खतापूर्ण स्टंट से दूर रहें। पुलिस ने आज वोटिंग करते हुए 04 स्टंटबाजों को भीमताल पुलिस ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया और स्टंटबाजी का भूत उतारा।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध भी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान आज भीमताल झील में यूपी से आए 04 युवकों द्वारा झील में वोटिंग करते समय स्टंट करने एवम वोट मालिक द्वारा मना किये जाने पर भी न मानने पर पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह का कृत्य करने से रोककर नियमानुसार युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

1- दीपांशु पुत्र सूरज निवासी सावली, बुलन्दशहर, उ0प्र0
2- मोहित पुत्र संजय निवासी सावली, बुलन्दशहर, उ0प्र0
3- अभिषेक पुत्र सचिन निवासी सावली, बुलन्दशहर, उ0प्र0
4- सन्नी पुत्र पप्पू निवासी सावली, बुलन्दशहर, उ0प्र0

सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई और भविष्य में ऐसे स्टंट न करने की हिदायत दी गई।

पुलिस टीम
अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र
का0 राहुल सिंह राणा

अपील

नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमो का पालन करें। वाहनों/नावों से ख़तरनाक स्टंटबाजी न करें।जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे व अन्य व्यक्ति-चालक भी सुरक्षित रहेंगे.ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *