उत्तराखंड : पिंजरे में फंसा गुलदार, आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया था

नैनीताल– शुक्रवार की देर शाम को ज्योलाकोट के चोपड़ा मटियाली गांव से एक गुलदार पिंजरे में कैद हो ही गया। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा औऱ ट्रैपिंग कैमरा लगाया था। लोगों को गुलदार के आतंक से राहत जरुर मिली है लेकिन वन विभाग के सामने अब बड़ा चैलेंज ये है कि क्या ये वहीं गुलदार है जिसने बच्चे को निवाला बनाया। क्योंकि ये पहचान नहीं हो पाई है कि क्या ये वहीं गुलदार है। कहीं ऐसा तो नहीं कि अन्य गुलदार गांव के आस पास और जंगल में घूम रहा हो।लेकिन फिलहाल गुलदार के पिंजरे में कैद होने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है। लेकिन वन विभाग के लिए अभी राह आसान नहीं है। वन विभाग की ड्यूटी है कि वो जांच करें कि ये वहीं गुलदार है।

गौरतलब है की शुक्रवार देर शाम चोपड़ा गांव में एक बच्चे को गुलदार ने घर से उठाकर अपना निवाला बना लिया था, जिसका शव कल देर रात जंगल मे मिला, बच्चे का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद शनिवार देर शाम एक बार फिर शिकार की तलाश में आया गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, चोपड़ा गांव में शुक्रवार की शाम को घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया था, जिसके बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *