नैनीताल: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। जी हां ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पर्यटक स्थल नैनीताल घूमने आए पांच पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जो की दिल्ली से नैनीताल घूमने आए थे। उनकी रिपोर्ट दिल्ली से पॉजिटिव पाई गई है लेकिन वो बेफ्रिक होकर सरोवर नगरी नैनीताल घूम रहे हैं जहां आजकल भारी भीड़ जमा है।
वहीं सूचना के बाद नैनीताल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 5 पर्यटक दिल्ली से नैनीताल घूमने आए थे। उन्होंने पहले ही दिल्ली में ही कोविड की जांच के लिए सैंपल दिए थे।लेकिन, रिपोर्ट का इंततार किए बगैर वो नैनीताल घूमने आ गए। रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जो की पॉजिटिव पाई गई है।
वहीं इसको लेकर सोमवार को दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नैनीताल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पांच कोरोना पॉजिटिव पर्यटक नैनीताल में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को सूचना दी जिससे हड़कंप मच गया। इससे एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। पांचों पर्यटकों की तलाश की जा रही है।
शनिवार को 2 अक्टूबर और दूसरे दिन रविवार होने के कारण नैनीताल में खासी भीड़ रही। इस बीच नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल भी पैक रहे। ऐसे में कोरोना संक्रमित पर्यटक से संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इधर, बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पांचों पर्यटकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।