लापरवाही बरतने पर एक बार फिर से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल एक गंभीर मामले में अभियोग पंजीकृत न करने पर एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी, निवासी हल्द्वानी ने शिकायत की थी कि उनके बेटे के साथ एक दुर्घटना घटी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और अभियोग पंजीकृत नहीं किया।
इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मीणा ने तत्काल जांच कराई, जिसमें अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा दोषी पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने अपर उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया।