बड़ी खबर : फेमस यूट्यूब सौरव जोशी से 2 करोड़ के रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए देश के सबसे फेमस हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सौरभ जोशी ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ का सदस्य बताते हुए उनसे 2 करोड़ रुपये मांगे और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पत्र में लिखा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके परिवार के सदस्य मार देंगे।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पहले जिला मौहाली के जिरकपुर स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। यहां उसकी शॉर्टकट तरीके से अधिक पैसे कमाने की आदत थी, जिसके कारण वह नशे के कारोबार में भी लिप्त था। जब होटल प्रबंधन को उसके अवैध कार्यों की जानकारी मिली, तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी ने शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी मांगने की साजिश रची।

पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए त्वरित और सटीक रणनीति अपनाई, जिससे यह मामला महज 12 घंटे में सुलझ गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *