पानी-पानी उत्तराखंड : यहां SSP ने खुद संभाला मोर्चा, खुलवाई सड़क, 5 के शव बरामद

नैनीताल- उत्तराखंड में बारिश की दुश्वारियां जारी है। नैनीताल से लेकर अल्मोड़ा तक और चंपावत से लेकर उत्तरकाशी तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बड़ी खबर नैनीताल से है जहां मुक्तेश्वर के दोषापानी में मलवे में मकान दबने की खबर है। इस घटना में 6 लोगों के मरने की खबर के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची है।  पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 5 शव  रिकवर कर लिये हैं। साथ ही टीम ने एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया है। बता दें कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने खुद भवाली में सड़क खुलवाने में जुटी हुई हैं। लगातार आ रहे मलवे से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही ।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 2 दिन तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। कल सुबह से ही गदरपुर व दिनेशपुर सहित आसपास के क्षेत्र बाजपुर रुद्रपुर मे भी तेज बारिश हो रही है इससे नदी के किनारे रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनके घरों में पानी भर गया है जो अब दूसरों के घरों मैं रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *